हनुमान जी के अद्भुत मंत्र जो करेंगे हर मनोकामना पूरी | Get Best of Your Luck with Powerful Hanuman Mantra Daily – Hindi

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। हनुमान जी की उपासना मंगलवार को श्रेष्ठ फलदाई मानी गई है। इस दिन अगर कोई भी व्यक्ति हनुमान जी की सच्चे मन से भक्ति करता है, उनकी पूजन पाठ करता है, तो निश्चित ही उसे श्रेष्ठ फल प्राप्त होते हैं।

hindi me hanuman ji ke mantra

हनुमान जी को क्या न चढ़ाए ?

  • बीड़ा – हनुमान जी को पान चढाने के लिए हमेशा पूजन का बीड़ा ही बनवाए। इसमें चूना, तम्बाकू या सुपारी का प्रयोग नहीं होना चाहिए।
  • हनुमान जी को लाल कुम – कुम / गुलाल नहीं लगाना चाहिए। उन्हें नारंगी रंग का सिंदूर ही चढ़ाना चाहिए।
  • महिलाओं को कभी भी हनुमान जी को चोला, वस्त्र और यज्ञोपवीत नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • क्योकि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी है इसलिए महिलाओं को हनुमान जी की मूर्ति को कभी स्पर्श नहीं करना चाहिए, दूर से ही प्रणाम करना चाहिए।
hanuman ji ke mantra hindi me

मंगलवार के दिन हनुमान जी को तेल का दीपक लगाना चाहिए और इस पूर्ण भ्रम्हचर्य का पालन करना चाहिए। अगर अधिक कुछ न भी कर सकें तो मंगल वार को हनुमान मंदिर में दर्शन जरूर करें इससे भी लाभ मिलेगा।

शास्त्रों के अनुसार मनोकामना की सिद्धि के लिए हनुमान जी की उपासना कई तरह से की जाती है, याने अलग-अलग फल प्राप्ति के लिए हनुमान जी की अलग-अलग उपासना बताई गई है। कलयुग में हनुमान जी ही एक जीवित और साक्षात देवता माने जाते हैं जो हर संकट से आपकी रक्षा करते हैं।

कलयुग में किसी भी प्रकार के सांसारिक कष्ट हो या भूत प्रेत की बाधा हो, हनुमान जी अपने भक्तों की हर तरह से, हर संकट से रक्षा करते हैं।

hanuman ji ke mantra


बजरंगबली की विशेष कृपा पाने के लिए कुछ प्रभावशाली मंत्र | hanuman ji ke mantra

वैसे तो हनुमान जी बहुत ही सहज और आसानी से प्रसन्न हो जाने वाले देवता है किन्तु विशेष प्रयोजन के लिए विशेष साधना की आवशयकता होती है। इसी कारण हम आज चर्चा करने जा रहे है कुछ ऐसे सिद्ध मंत्रों की जो अगर नियमित रूप से किये जाए तो निश्चित ही उत्तम फल देते है। तो आइये जानते है हनुमान जी के कुछ विशेष मन्त्रों को :

सभी शत्रु व रोग नाश करने के लिए हनुमान मंत्र


कई बार जीवन में हम अपने शत्रुओं से या कई बार भयंकर रोगों से ऐसे घिर जाते है की जीवन संकट में दिखाई देने लगता है। ऐसे में इस मंत्र का जप करने से बजरंगबली निश्चित ही अपने भक्तों पर कृपा करते है।

ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
घर में सुख-शांति के लिए हनुमान मंत्र

अगर आपके घर में कलह रहता है व शांति का आभाव लगता है तो यह मंत्र आपके लिए उत्तम फलदाई हो सकता है। इस मन्त्र के नियमित जाप से घर में सुख एवं शांति स्थापित होगी।

नमो भगवते हनुमते नम:
कर्ज मुक्ति के लिए अचूक हनुमान मंत्र

जीवन में आर्थिक संकट झेलते झेलते अगर आप कर्ज के जाल में उलझ गए है तो उससे बाहर निकलने के लिए हनुमान भक्ति का सहारा ले सकते है। संकटमोचन श्री हनुमान जी महाराज आपको आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए अवश्य नए रस्ते खोलेंगे। पूरे मन से इस मंत्र का नियमित जाप करें :

नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा
शत्रुओं का समूल नाश करने के लिए हनुमान मंत्र

अगर आपके शत्रु आपको परेशान कर रहे है, आपके कार्यों में बाधा पंहुचा रहे है और हर कदम पर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है तो बाबा की शरण में जाना ही इसका अचूक उपाय है। इस मंत्र के जाप और बजरंगबली के आशीर्वाद से आपके शत्रुओं का नाश निश्चित ही होगा और कार्यों में सफलता मिलने लगेगी।

हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट 
नौकरी प्राप्त करने के लिए हनुमान मंत्र

मंगलवार के दिन स्नान के बाद हनुमान जी की पूजा करें, उसके बाद इस मंत्र का जाप एक माला या कम से कम 108 बार करें. इस मंत्र के प्रभाव से आपकी नौकरी मिलने में जो भी बाधाएं आ रही हैं, वे दूर हो जाएंगी.

ॐ श्री हनुमते नम:
रोग नाश और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हनुमान मंत्र

अगर आप स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यांओ से जूझ रहे है और कोई राह दिखाई नहीं देती तो आज से ही हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पूरी श्रद्धा से जाप शुरू कर सकते है। राम भक्त हनुमान जी निश्चित ही प्रसन्न हो कर आपकी सहायता किसी न किसी रूप में जरूर करेंगे।

नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
भय दूर करने के लिए हनुमान मंत्र

अगर किसी कारणवश आपके चित्त को भय व्याप्त हो चूका है और आपको समाधान नहीं दिखता तो हनुमान जी महाराज एक मात्र देवता है जो आपको आपके भय से मुक्त कर सकते है। मन में पूर्ण विश्वाश के साथ इस मन्त्र का 108 बार या यथा शक्ति जप करें :

हं हनुमंते नम:।
भूत प्रेत बाधा दूर करने के लिए हनुमान मंत्र

सांसारिक कष्टों तो फिर भी हम भोग लेते है लेकिन वही अगर भूत प्रेत की बाधा जैसी कोई बात सामने आती है तो हम इंसान निश्चित ही असहाय महसूस करने लगते है। ऐसे में कलयुग में सिर्फ हनुमान जी ही साक्षात् देवता है जो इन सकारात्मक शक्तियों से हमारी रक्षा करते है। इसके लिए मंत्र है :

हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।
मनोकामना सिद्धि के लिए हनुमान मंत्र

यू तो हमारी बहुत सी मनोकामनाएं होती है लेकिन अगर किसी विशेष मनोकामना के पूरे होने में व्यवधान आ रहा है तो इसके लिए आपको भी कुछ विशेष प्रयास करना होते है। इसी तरह की मनोकामना सिद्धि के लिए यह मंत्र कारगर होगा।

ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।


यह सभी मंत्र शास्त्रों के अनुसार लाभ पहुचाने वाले है , सभी का अपना अपना लाभ , नियम व उपयोगिता है। कोई भी मंत्र तभी फल देता है जब साधक को पूर्ण विश्वास हो, साधना का नियम निश्चित हो, और साधना में कोई त्रुटि न हो। कृपिया इन बातों का अवश्य ध्यान रखें। हमें आशा है की आप हमारे कार्य से लाभान्वित होंगे। प्रभु आपकी रक्षा करें।

Disclaimer: ऊपर दिए गए सभी मंत्र सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताए गए है तथा हम इन्हे किसी भी रूप से प्रमाणित नहीं करते। उपयोग से पहले कृपया एक बार शुद्धता व प्रमाणिकता की जाँच स्वयं कर लें।

#क्या_चढ़ाए #क्या_न_चढ़ाए

Related Posts

3 thoughts on “हनुमान जी के अद्भुत मंत्र जो करेंगे हर मनोकामना पूरी | Get Best of Your Luck with Powerful Hanuman Mantra Daily – Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!